व्यापारियों ने एसपी को ज्ञापन देकर बदमाशों के पकडे जाने की मांग की
Shamli News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर रंगदारी मांगने की घटनाओं से सुरक्षा की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर रंगदारी मांगे जाने से पीडित दोनों व्यापारियों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के साथ साथ घटना के खुलासे की मांग की है। मंगलवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्यादास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम से मिला। ज्ञापन देकर अवगत कराया कि व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने की घटना से अन्य व्यापारियों में दहशत का माहौल है। शहर में रंगदारी की चिटठी पहुंचाकर दशहत पैदा की जा रही है। उन्होने मांग की है कि दोनों पीडित व्यापारी भाईयों को पुलिस समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराये और घटना का शीघ्र से शीघ्र खुलासा करते हुए व्यापारियों में फैली दशहत को समाप्त करे।
साथ ही उन्होने दोनों भाईयों को सुरक्षा के लिहाज से लाईसेंस उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अवसर पर सुमित बंसल, दीपक बंसल, रवि संगल, सुभाष धीमान, राजीव गोयल, हमेश बंसल, नरेन्द्र अग्रवाल, अमित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।