CBSE 10th and 12th Results Announced Savvi Jain Tops with 99 8 from Scottish International School 12 वीं परीक्षा में सावी जैन ने बनाया कीर्तिमान, 10 वीं में आलेख छाया, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCBSE 10th and 12th Results Announced Savvi Jain Tops with 99 8 from Scottish International School

12 वीं परीक्षा में सावी जैन ने बनाया कीर्तिमान, 10 वीं में आलेख छाया

Shamli News - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। 12वीं में शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने 99.8% अंक प्राप्त कर टॉप किया। 10वीं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
12 वीं परीक्षा में सावी जैन ने बनाया कीर्तिमान, 10 वीं में आलेख छाया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो गए है। इसमें 12 वीं शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने परचम लहराया। 12 वीं की परीक्षा में इस स्कूल की कला संकाय की छात्रा सावी जैन ने 99.8 फीसदी अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। सावी जैन ने सीबीएसई के परीक्षा में जनपद में ओवरआल टॉपर होने के साथ ही देशभर में जनपद का नाम रोशन किया। सावी जैन ने ऑल इंडिया स्तर के मेधावियों की सूची में नाम दर्ज कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जबकि, 10 वीं की परीक्षा में भी झिंझाना के डिसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र आलेख ने 98 फीसदी अंक प्राप्त जनपद में परचम लहराया।

छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता पर जश्न मनाया। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। करीब एक घंटे बाद जिले के टॉपर की स्थिति साफ हो सकी। इसमें स्कॉटिश इंटर नेशनल स्कूल की कला संकाय की छात्रा सावी जैन ने 99.8 फीसदी अंक प्राप्त कीर्तिमान स्थापित किया है। जनपद में ओवर आल मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इस छात्रा ने आल इंडिया मेधावियों की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए है। सावी ने इतिहास को छोड़कर अन्य चार विषय अंग्रेजी, राजनीतिविज्ञान, भूगोल व पेटिंग में 100 में से 100 अंक हासिल किए है। जबकि इतहिास में वह एक अंकों से चूक गए। इतिहास में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए है। 12 वीं में इसी स्कूल के हिमाचल बेनीवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जबकि इस शामली के सिल्वर बैल्स स्कूल की मुस्कानर्ग्ग ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 12 वीं के रिजल्ट के करीब दो घंटे बाद सीबीएसई ने 10 वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए गए । अब मिली जानकारी के आधार पर दसवीं में भी झिंझाना के डिसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र आलेख शर्मा ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आलेख ने अंग्रेजी में 96, सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 100, गणित में 98 और विज्ञान में 98 फीसदी अंक प्राप्त किए है। स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धैर्य अग्रवाल ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जबकि स्कॉटिशन इंटरनेशनल के छात्र अक्षत चावला, सिल्वर बैल्स स्कूल की अनुष्का अग्रवाल व कमालपुर में स्थित स्कोलर प्राइड वर्ल्ड के धैर्य राज रणधावा तीनों ने समान रूप से 97 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।