Grand Celebration of Maa Baglamukhi Jayanti with Rituals and Community Feast मां बंग्लामुखी का जन्मदिवस पर पूजन, हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGrand Celebration of Maa Baglamukhi Jayanti with Rituals and Community Feast

मां बंग्लामुखी का जन्मदिवस पर पूजन, हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन

Shamli News - रविवार देर रात्रि शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में भारत विकास परिषद महान का दसवां अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मनोज सैनी को अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 6 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
मां बंग्लामुखी का जन्मदिवस पर पूजन, हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन

सोमवार को शहर के गांव मुंडेट रोड स्थित मां बगलमुखी देवी मंदिर में मां बगलामुखी का जन्मदिवस बडे ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सवेरे पूजन, हवन और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। सोमवार को आचार्य मनोज नौटियाल एवं मोहित नौटियाल द्वारा संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। पूजन के मुख्य यजमान चेयरमैन अरविन्द संगल व मीनू संगल रहे। तत्पश्चात सर्व कल्याणार्थ मॉ बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति डालकर सभी के कल्याणार्थ व कष्टों को दूर करने के लिए माता से प्रार्थना की तथा मॉ बगलामुखी की आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर माता के प्रसाद की व्यवस्था भी मंदिर द्वारा की गयी जिसमें हजाऱों भक्तों ने माता के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।आचार्य मनोज नौटियाल ने बताया कि माँ बगलामुखी अपने भक्तों के भय को दूर कर, उनकी हर प्रकार से रक्षा करती है तथा हर मनोकामना को पूर्ण करती है। दस महाविद्याओं में आठवी अधिष्ठात्री देवी मॉ बगलामुखी हैं। देवी पार्वती के उग्र स्वरूप में पूज्य माता बगलामुखी की जयन्ती वैशाख शुल्क पक्ष की अष्टमी तिथि को मनायी जाती है। इसी दिन मॉ भगवती बगलामुखी पृथ्वी पर अवतरित हुई थी तभी से मॉ बगलामुखी की पूजा व साधना तिथि व नक्षत्र के अनुसार की जाती है। कहा जाता है कि इस योग में माता बगलामुखी की पूजा करने से सुखों में वृद्धि होती है। देवी मॉ बगलामुखी का रंग सोने की तरह पीला है इसलिए उनकी पूजा पीले वस्त्र धारण कर की जाती है और पीले रंग की ही अन्य सामग्रियों का भी इस्तेमाल किया जाता है। देवी मॉ बगलामुखी की पूजा मुख्यतः युद्ध में विजय, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने एवं कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत दर्ज करने के लिए की जाती है। इस अवसर पर भारत संगल, हिमानी संगल, अगतस्य संगल, विवेक मित्तल, सुधीर सिंघल, यशपाल पंवार, वैभव संगल, संजय संगल, प्रविन्द संगल, कविता संगल, आकाश संगल, सिंमरन, अमित पंवार, मनीष भटनागर, नफीस अहमद, अनुराधा संगल, कनिका संगल, सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी. सभासद आशीष गुप्ता, सभासद विनोद तोमर, सभासद प्रमोद जांगिड, प्रदीप सिंघल, पवन संगल, अशोक कोरियर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।