Students of Silver Bells Public School Achieve Outstanding Board Results सिल्वर बैल्स की अनुष्का व मुस्कान बनी टॉपर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsStudents of Silver Bells Public School Achieve Outstanding Board Results

सिल्वर बैल्स की अनुष्का व मुस्कान बनी टॉपर

Shamli News - सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की है। कक्षा 12वीं में मुस्कान ने 98.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा 10वीं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
सिल्वर बैल्स की अनुष्का व मुस्कान बनी टॉपर

शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परिणाम मे सफलता का परचम लहराया है। कक्षा 12वीं व 10वीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता के आयाम स्थापित किए। हाईस्कूल में अनुष्का अग्रवाल ने 97 प्रतिशत के साथ प्रथम, लक्षिका मित्तल ने 96.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय और गगन शर्मा व एकांश 96 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में मुस्कान वाणिज्य वर्ग में 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अंशिका विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और यशिका चौधरी ह्यूमैनिटीज में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के कक्षा बारहवीं के 29 छात्रों ने व कक्षा दसवीं के 27 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया। ऐसी अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने के लिए सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य डा. ऐके. गोयल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ समन्वयक विकास कपूर, गरिमा अग्रवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।