Suspicious Death of Man Found on Chandena Road Raises Concerns चंदेना मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा मिला युवक का शव, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSuspicious Death of Man Found on Chandena Road Raises Concerns

चंदेना मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा मिला युवक का शव

Shamli News - चंदेना मार्ग पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के सिर पर हैलमैट था और बाईक पास में पड़ी थी, लेकिन शरीर पर कोई चोट नहीं थी। पुलिस इसे दुर्घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
चंदेना मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा मिला युवक का शव

चंदेना मार्ग पर संदिग्ध प्रस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी सूचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के सिर पर हैलमैट लगा था जबकि बाईक बराबर मे पडी थी परन्तु शरीर पर चोट के निशान नही होने से मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस प्रथम दृश्टया दुर्घटना मे मौत होना बता रही है। मंगलवार की सुबह जलालाबाद चन्दैना मार्ग पर कबीर अध्यात्म केन्द्र के निकट सडक किनारे गडढे मे एक व्यक्ति को दौड लगा रहे चन्दैना का कुछ युवाओ द्वारा देखा गया जिसकी सूचना उनके द्वारा गांव मे व जलालाबाद पुलिस को दी जिसके बाद चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय मौके पर पहुंचे जब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहिचान हरेन्द्र उर्फ टीटू पुत्र रणपाल निवासी बुडिना कला थाना तितावी के रूप मे हुई ।

पुलिस की सूचना पर परिजन थाना थानाभवन पहुचे जिनका कहना था कि सोमवार को शाम 3 बजे टीटू गांव से अपनी बाईक पर तीतरो के लिए निकला था । चन्देना कैसे पहुचा उन्हे नही पता । पुलिस की सूचना के बाद वह मौके पर पहुचे है । पुलिस द्वारा हत्या का कारण पोस्टमार्टम मे आने की बात कही है जिसके बाद वह तहरीर देंगे। गांव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पर थाना तितावी मे कई केस दर्ज है। चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय का कहना है परिजनो की औक्र से कोई तहरीर अभी नही मिली है प्रथम दृश्टया देर रात सडक दुघर्टना मे मौत होना लग रहा है बाकी पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।