Tragic Road Accidents in Jamunha Three Youths Dead Eleven Injured श्रावस्ती : सड़क हादसों में तीन युवकों ने तोड़ा दम, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Road Accidents in Jamunha Three Youths Dead Eleven Injured

श्रावस्ती : सड़क हादसों में तीन युवकों ने तोड़ा दम

Shravasti News - जमुनहा में शनिवार रात पांच स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक को गंभीर हालत में बहराइच रेफर किया गया। बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 18 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती : सड़क हादसों में तीन युवकों ने तोड़ा दम

जमुनहा। शनिवार रात पांच अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं बालिका समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से एक की हालत गंभीर देख बहराइच रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बाबागंज मार्ग स्थित चिन्ता चौराहे के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हदसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बहराइच जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चनैनी गांव निवासी निजाम अली (32) पुत्र सहजाद अली शनिवार देर रात में बाइक से अपनी ससुराल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव आ रहा था।

चिंता चौराहे के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। सुबह उसका शव बाइक के नीचे दबा पड़ा था। कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मल्हीपुर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को जानजारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह गिलौला थाना क्षेत्र में रात करीब एक बजे दंदौली गांव के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित फरदा सुमेरपुर गांव निवासी मुकेश (19) पुत्र राजेश व सुशील (32) पुत्र बाबूराम गंभीररूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से गिलौला क्षेत्र में निमंत्रण में आए थे और मध्यरात्रि में अपने घर वापस लौट रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।