डीएम ने दिया 48 घंटे के अंदर रामलीला मैदान की जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बांसी कस्बे के रामलीला मैदान जदीद बाजार में डीएम और अन्य अधिकारियों ने अवैध कब्जे को 48 घंटे में खाली करने का निर्देश दिया। कब्जाधारकों ने शनिवार से कब्जा हटाने का आश्वासन दिया है।...

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कस्बे में स्थित रामलीला मैदान जदीद बाजार का डीएम डा. राजा गणपति आर, एसपी डा. अभिषेक महाजन,अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने मौका मुआयना कर अवैध कब्जे वाली भूमि को 48 घंटे के अंदर खाली करने का निर्देश दिया। कब्जाधारकों ने शनिवार से कब्जा हटाने का आश्वासन दिया है।
रामलीला जदीद बाजार नगर पालिका परिषद बांसी की सार्वजनिक प्रयोजन की सुरक्षित भूमि है । इस मामले में अधिकारियों ने तहसील कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष चमनआरा के साथ आई नोटिस प्राप्त परिवार की महिलाओं ने निवेदन किया कि उनका परिवार चार पीढ़ी से निवास कर रहा है। कुछ ने कहा कि उनका काफी पुराना बैनामा है। महिलाओं ने कहा कि वह बेघर हो जाएंगी, उनके बाहर का हिस्सा ले लिया जाए घर के अंदर का हिस्सा छोड़ दिया जाए। डीएम ने सभी दलीलों को अनसुना कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी के पास कोई वैध पेपर हो तो दीजिए अन्यथा कब्जे वाली भूमि को खाली कर दीजिए। इसके बाद अधिकारियों की पूरी टीम रामलीला मैदान जदीद बाजार पर पहुंची और मौका मुआयना करके कब्जे को हटाने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।