बीच चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर, चिनगारी उठने से मचती है भगदड़
Siddhart-nagar News - 13 एसआईडीडी 11: भवानीगंज चौराहे के बीच में विद्युत विभाग की ओर से लगाया गया ट्रांसफार्मर रहता है। इसके बावजूद बीच चौराहे पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज कस्बे का चौराहा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बाजार का प्रमुख केंद्र है यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता रहता है। इसके बावजूद बीच चौराहे पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जो लोगों के चिंता का सबब बना हुआ है। ट्रांसफार्मर से उठती चिनगारी से अक्सर भगदड़ मच जाता है। इससे लोगों में दहशत है। ट्रांसफार्मर चौराहे से हटाने के लिए कई बार लोगों ने विभागीय जिम्मेदारों से शिकायत की पर आज तक समस्या समाधान के लिए किसी भी जिम्मेदार ने मौके का मुआयना नहीं किया और न ही ट्रांसफार्मर को चौराहे से हटाकर किसी सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए कोई पहल की गई।
क्षेत्र के अनिल सोनी, फिरोज मलिक, कुलदीप दुबे आदि का कहना है कि विद्युत विभाग के लोग बिना जगह देखे समझे घरों तक बिजली सप्लाई करने के लिए बीच चौराहे पर ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं। कभी-कभी आवागमन करते समय लोगों को उठने वाली चिंगारी से डर लगता है। इसको हटाने के लिए कई बार मांग की गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने इसे हटवाने की मांग की है। खानतारा के जेई विनीत कुशवाहा ने कहा कि मामला संज्ञान में है। ट्रांसफार्मर हटाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।