पिकअप की चपेट में आने से टहल रहे व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम
Siddhart-nagar News - पिकअप की चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम क व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेक

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम।
बांसी कस्बे में गुरुवार को पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बांसी कस्बे के पटेलनगर वार्ड निवासी मोहम्मद हफीज (50) पुत्र महमुदुल रहमान गुरुवार की सुबह अपने मोहल्ले में सड़क पर टहल रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर 50 बेड हॉस्पिटल बांसी गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। भीड़ ने दुर्घटना करने वाली पिकअप को रोक लिया था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।