रावल अदेसर में किसान पर बाघ ने किया हमला
Sitapur News - लहरपुर के रावल अदेसर गांव में एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे तुरंत सीएचसी लहरपुर पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना ने...

लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र के रावल अदेसर गांव में किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना में किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा किसान को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी लहरपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गांव के किसान ओमप्रकाश (45) पुत्र शिवदयाल सुबह लगभग छह बजे बाग की रखवाली करने के लिए गए थे। तभी उनको बाग में पगचिन्ह देखने को मिले। वह पगचिन्ह का पीछा करते हुए आगे बढ़ने लगे। वह कुछ ही दूर चल पाए थे तभी सरकारी ट्यूबवेल के पास छिपकर बैठे बाघ ने इन पर हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ मौके से भाग निकला। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। लोग अपने खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं। वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवा दिया है। साथ ही ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक भी किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि ओम प्रकाश साहसी व्यक्ति हैं। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार ग्रामीणों को सजग रहने व समूह में खेतों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।