ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
Sonbhadra News - बीजपुर में ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को न बदलने के विरोध में प्रदर्शन किया। महुली के जलजलिया टोले में पिछले दो महीनों से दो ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, जिसके कारण पानी और बिजली की समस्या उत्पन्न हो...
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदले जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नधिरा उपकेंद्र के बकरिहवा फीडर अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली के जलजलिया टोले में पिछले दो महीने से दो ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। ग्रामीणों ने कई बार टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया। उपभोक्ता लक्ष्मण यादव, हरि यादव, रतन विश्वकर्मा, रामसुमेर गुप्ता, हीरालाल यादव, श्यामबाबू, बबलू यादव, राजकुमार, अवधेश, सत्यनारायण, अशोक, विनोद, बाबादीन, मंगली, दशमती आदि ने बताया कि टोले में एक 16 केवीए तथा दूसरा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले दो महीने से जला पड़ा है। हम लोगों ने कई बार टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराया लेकिन केवल आश्वासन ही दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि जब से ट्रांसफार्मर जला है तब से बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्वाद हो रही है। लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। 70 घरों की लोग अंधेरे में जीवन ब्यतीत करने को मजबूर है। एसडीओ शिवम गुप्ता ने कहा कि सप्ताह भर के अंदर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।