Youth Platform Raises Concern Over Disorganized Bicycle Distribution for Tribal Girls Amidst Severe Heat in Sonbhadra साइकिल वितरण में घोर अव्यवस्था पर चिंता जताई, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsYouth Platform Raises Concern Over Disorganized Bicycle Distribution for Tribal Girls Amidst Severe Heat in Sonbhadra

साइकिल वितरण में घोर अव्यवस्था पर चिंता जताई

Sonbhadra News - म्योरपुर में आदिवासी छात्राओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था को लेकर युवा मंच ने चिंता जताई है। गर्मी में तीन छात्राएं बेहोश हुईं और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
साइकिल वितरण में घोर अव्यवस्था पर चिंता जताई

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। भीषण गर्मी के मौसम में आदिवासी छात्राओं के जिला मुख्यालय स्थित डायट परिसर में साइकिल वितरण कार्यक्रम में घोर अव्यवस्था पर युवा मंच ने चिंता जाहिर की है। मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट भी किया है। युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड व अध्यक्ष रूबी सिंह गोंड ने भीषण गर्मी में तीन छात्राओं के बेहोश होने और अभिभावकों से लेकर बच्चों तक हुई परेशानियों की खबर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सोनभद्र हेडक्वार्टर से 150 किमी दूर तक दुर्गम क्षेत्रों में गांव बसे हैं। जहां से आवागमन बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में साइकिल वितरण ब्लाक स्तर पर होना चाहिए।

इससे छात्राओं और अभिभावकों को परेशानी से बचाया जा सकता है और उनका अनावश्यक किराया खर्च भी बचता। मांग की गई है कि ऐसा करके भविष्य में इस तरह की अमानवीय परिस्थितियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों विशेषकर आदिवासियों व दलितों के प्रति शासन व प्रशासन के उपेक्षा भरे नजरिए और कार्रवाई का परिणाम साइकिल वितरण में हुई घोर अव्यवस्था है। कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी बच्चियों और उनके अभिभावकों के लिए एक पंखा तक नहीं लगा था। उन्होंने कहा कि इस जनपद में आदिवासी छात्र-छात्राएं शिक्षा के मामले में सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। बार-बार मांग करने के बावजूद आदिवासी लड़कियों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज बनाने की मांग को पूरा नहीं किया गया। चकरिया और पिपरखांड में बने कौशल विकास केंद्रों को आज तक चालू नहीं किया गया। सभी तहसीलों में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और हर ब्लॉक में आईटीआई कॉलेज खोलने की मांग भी नहीं मानी जा रही है। कहा कि अभी जो मानक साइकिल वितरण में तय किया गया है उसमें बहुत कम संख्या में ही छात्राओं को साइकिल मिल पाती है। इसलिए मांग की गई कि दलित, आदिवासी और गरीब सभी छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।