काम के बाद घर लौट रहे लकड़ी कारीगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बरेली ले जाते समय मौत
यूपी के पीलीभीत में लकड़ी मंडी में काम करने वाले एक कारीगर पर बाइक पर सवार तीन लोगों ने घात लगाकर गोली मार दी। कारीगर को गंभीर हालत में बरेली ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी शहर की तरफ भाग...

यूपी के पीलीभीत में लकड़ी मंडी में काम करने वाले एक कारीगर पर बाइक पर सवार तीन लोगों ने घात लगाकर गोली मार दी। कारीगर को गंभीर हालत में बरेली ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी शहर की तरफ भाग निकले। पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवकों को दबोचने के लिए दो टीमें बनाकर घेराबंदी शुरू कर दी है। थाना सुनगढ़ी इलाके के नौगवां पकड़िया निवासी 35 वर्षीय इमरान पुत्र अशफाक लकड़ी मंडी स्थित एक आढ़त पर कारीगरी का काम करता है।
गुरुवार की शाम इमरान करबला से होते हुए अपने घर नौगवां जा रहा था। इमरान जैसे ही करबला ग्राउंड के पास पहुंचा तभी वहां पहले से मौजूद घात लगाए बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे देखते ही फायरिंग कर दी। फायरिंग में इमरान वहीं गिरकर तड़पने लगा और आरोपी उसे मृत समझ बाइक से ईदगाह की तरफ भाग निकले। घटना के दौरान वहां मौजूद काके फायरिंग होती देख अपनी जान बचाने के लिए नाले में कूद गया जबकि वहां पहले से खेल रहे लोगों ने फायरिंग होती देख शोर शराबा मचा दिया।
शोरशराबे पर लोग आरोपियों को पकड़ने दौड़ते तब तक आरोपी ईदगाह फाटक के रास्ते शहर के अंदर दाखिल हो गए। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुँची और आनन फानन में घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया है। बरेली ले जाते वक्त उसकी रास्ते मे मौत हो गई। गोलीकांड से युवक की हत्या की सूचना पर एसपी जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने सुनगढ़ी प्रभारी निरीक्षक और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी को दो अलग-अलग टीमें गठित की।
आरोपी घरों से ताला डालकर फरार
घटना के बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के घर में दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके थे। आरोपियों के घरों पर ताले बंद है। पुलिस ने बताया कि कारीगर यामीन की हत्या करने के आरोपी फीलखाना निवासी इमरान एवं बंटी बताए गए हैं जबकि उनके तीसरे साथी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी जयप्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है,उनको चिन्हित कर लिया गया है। थाना सुनगढ़ी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।