संदिग्ध हालात में युवती का फंदे से लटका मिला शव
Unnao News - बलदेवखेड़ा गांव में राम शंकर की 18 वर्षीय बेटी शिवानी का शव संदिग्ध हालत में घर के बंद कमरे में दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच...

औरास। थाना क्षेत्र के बलदेवखेड़ा गांव के रहने वाले राम शंकर की अट्ठारह वर्षीय बेटी शिवानी का बुधवार दोपहर संदिग्ध हालत में घर के बंद कमरे में दुपट्टे के फंदे पर शव लटका मिला। काफी देर बीत जाने पर घर में बेटी न देख परिजन कमरे की तरफ पहुंचे। जहां कमरा अंदर से बंद देख आशंका हुई तो झांक कर देखा तब फंदे पर शव लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है। परिजनों ने अभी कोई आरोप नही लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।