मेरठ में हिरण और अजगर की तलाश, सूचना के लिए नंबर जारी, कई इलाकों में जानवरों ने मचा रखा हड़कंप
- रविवार को मेरठ शहर में हिरण को लेकर हड़कंप मचा रहा। लखमीविहार में एक युवक के घर में हिरण घुस गया तो वहीं शास्त्रीनगर और मंगलपांडेयनगर में भी हिरण देखा गया। हालांकि, ये हिरण अभी तक नहीं मिला है।

रविवार को मेरठ शहर में हिरण को लेकर हड़कंप मचा रहा। लखमीविहार में एक युवक के घर में हिरण घुस गया तो वहीं शास्त्रीनगर और मंगलपांडेयनगर में भी हिरण देखा गया। हालांकि, ये हिरण अभी तक नहीं मिला है। बताया गया कि लखमीविहार में रहने वाले अनिल शर्मा के घर तक हिरण ने दौड़ लगाई। इसके बाद वह शाखीनगर, मंगलपांडेनगर तक पहुंच गया। इस सूचना पर वन दरोगा मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर आई, बाद में डीएफओ राजेश कुमार के निर्देश पर तीन टीमों ने हिरण को तलाश करने और रेस्क्यू करने की कार्यवाही की, लेकिन हिरण नहीं मिला।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकान्त के नेतृत्व में अलग-अलग इलाकों में हिरण पर तीन टीमें निगाह रख रही हैं। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि हिरण को रेस्क्यू करने के लिए उप प्रभागीय वनाधिकारी अंशु चावला के निर्देशन में तीन टीमों को शास्त्रीनगर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया। यदि आवश्यकता पड़ी तो अन्य टीम रेस्क्यू कार्य में लगायी जाएगी। अपील है कि यदि हिरण नजर आये तो तत्काल मोहन सिंह के मोबाइल नंबर 9917909004 पर सूचना दें।
जागृति विहार में अजगर की तलाश जारी
जागृति विहार इलाके में लगातार सातवें दिन भी वन विभाग के कर्मचारियों और लोगों ने अजगर की तलाश जारी रखी। 30 फीट लंबा बताया जा रहा अजगर फिलहाल नहीं मिला। नगर निगम ने इलाके में नाला और आसपास सफाई कार्य कराया। छात्र नेता विनीत चपराना ने नगर निगम अधिकारियों से जागृति विहार सेक्टर-2 एवं जागृति विहार स्थित बिजलीघर के पास नाले की साफ-सफाई कराने की मांग प्रमुखता से उठाई थी। सोमवार को अफसरों के घेराव की चेतावनी दी थी। रविवार को नगर निगम की तरफ से नाला साफ करने वाली बड़ी मशीन पहुंच गई है। अब बिजली अधिकारियों से बात कर शटडाउन करा बिजलीघर के पास नाले की सफाई कराई जाएगी।