शादी के लिए सिरफिरे ने अपने ही घर में की तोड़फोड़, फिर आग लगाकर छत पर चढ़ा, घंटों हंगामा
अपनी शादी कराने की मांग करते हुए यूपी के हमीरपुर में एक युवक ने अपने ही घर पर जमकर हंगामा काटा। पहले घर में तोड़फोड़ की फिर आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने किसी प्रकार युवक को समझाबुझाकर नीचे उतारा।

यूपी के हमीरपुर में शादी न होने से परेशान एक युवक के हाई प्रोफाइल ड्रामे से उथल-पुथल मचा दी। कस्बे के बांघा मोहल्ले में स्थित घर में पहले जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद आग लगाकर छत के ऊपर चढ़ गया। धुएं और आग की लपटें उठती देखकर खलबली मच गई। आसपास के लोगों का घर के बाहर जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सिरफिरे युवक को छत से उतारकर हिरासत में लिया। फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान गृहस्थी का काफी सामान जल कर राख हो गया।
कस्बे के मोहल्ला बांघा में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मोहल्ले के रमेश विश्वकर्मा के घर से धुआं निकलता दिखाई दिया। लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रमेश के 25 वर्षीय बेटे दिनेश ने ही शादी न होने से नाराज़ होकर पहले अपने घर में तोड़फोड़ की उसके बाद आग लगा दी है। आग लगाने के बाद दिनेश घर की छत पर चढ़ गया और सामान उठा-उठाकर फेंकना शुरू कर दिया।
मोहल्ले वालों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दिनेश को समझाने के कोशिश की लेकिन वह पुलिस से भी बहस करने लगा। वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। उसने पुलिस को भी धमकी देनी शुरू कर दी। कहा कि कोई ऊपर आया तो ईंट पत्थर फेंकेगा। पुलिस से भी वह अपनी शादी कराने की बातें करता रहा। पुलिस उसे किसी तरह बातों में उलझाकर समझाने की कोशिश करती रही ताकि उसे कब्जे में लिया जा सके।
इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने मोहल्ले वालों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। कुछ देर में आग बुझा दी गई लेकिन तब तक घर में रखा रमेश के बड़े बेटे के दहेज का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। किसी तरह समझा-बुझाकर दिनेश को नीचे उतारा जा सका। परिजन दिनेश को शराब का आदी और मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं। परिजनों ने कहा कि शराब के नशे में वह अक्सर घर में शादी की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करता है।