Personnel Protest Against Unified Pension Scheme Demand Old Pension Restoration ‘नशे और बेरोजगारी के खिलाफ चलेगा जनआंदोलन, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPersonnel Protest Against Unified Pension Scheme Demand Old Pension Restoration

‘नशे और बेरोजगारी के खिलाफ चलेगा जनआंदोलन

यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कार्मिकों ने नाराजगी जताई है और इसे छलावा बताया है। शिक्षकों और कार्मिकों ने पुरानी पेंशन की मांग की है। एनएमओपीएस का विरोध जारी रहेगा। आज यूपीएस के शासनादेश की प्रतियां जलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 27 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
‘नशे और बेरोजगारी के खिलाफ चलेगा जनआंदोलन

यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कार्मिकों ने नाराजगी जताई है। इसे शिक्षकों व कार्मिकों के साथ छलावा बताया है। कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी। कार्मिकों का कहना है यूपीएस के संबंध में सरकार की ओर से राजपत्र जारी किया गया है। कहा कि शिक्षक व कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उसकी जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाई जा रही है। कहा कि यूपीएस को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। एनएमओपीएस की ओर से भी इसका पूरा विरोध किया जाएगा। एनएमओपीएस के प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि जब तक पुरारी पेंशन लागू नहीं होती तब जक आंदोलन जारी रहेगा। आज यानी मंगलवार को यूपीएस के शासनादेश की प्रतियां जलाकर कार्मिक विरोध जताएंगे। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गुसाईं, उपाध्यक्ष महेश आर्य, संयुक्त सचिव ललित मोहन भट्ट, संगठन मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कोषाध्यक्ष गणेश भंडारी, शशि मोहन पांडेय आदि ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।