Badrinath Highway Reopened After Heavy Snowfall BRO s Efforts Pay Off आठ दिनों से बर्फ से बाधित बदरीनाथ हाईवे हुआ सुचारू , Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsBadrinath Highway Reopened After Heavy Snowfall BRO s Efforts Pay Off

आठ दिनों से बर्फ से बाधित बदरीनाथ हाईवे हुआ सुचारू

बदरीनाथ हाईवे, जो हनुमान चट्टी से बदरीनाथ माणा तक बर्फबारी से बाधित था, सोमवार रात तक सुचारू हो गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 11 फीट बर्फ हटाई। हिमस्खलन के कारण यातायात बंद था, लेकिन बीआरओ ने मशीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 4 March 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
आठ दिनों से बर्फ से बाधित बदरीनाथ हाईवे हुआ सुचारू

बदरीनाथ हाईवे, जो हनुमान चट्टी से लेकर बदरीनाथ माणा तक भारी बर्फ से अवरुद्ध था, सोमवार देर रात तक सुचारू हो गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों के बाद हाईवे पर जमीं कई फीट बर्फ को हटाया गया। इस दौरान 11 से अधिक फीट के हिमखंडों को काटकर, बीआरओ के कर्मियों और मशीनों की मदद से सड़क को फिर से खोला गया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 25 से 28 फरवरी तक लगातार बर्फबारी के कारण बदरीनाथ और मलारी हाईवे बर्फ से ढक गए थे। विशेष रूप से माणा क्षेत्र में हिमस्खलन के कारण हाईवे पर यातायात बंद हो गया था, लेकिन बीआरओ ने कंचन गंगा के पास हाईवे खोलने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, हिल साइड से आए हिमखंडों के कारण सड़क फिर से बाधित हो गई। बीआरओ ने हिमखंडों को हटाने के लिए पांच मशीनें तैनात कीं और स्नो कटर मशीनों का भी उपयोग किया। हालांकि, मलारी हाईवे को खोलने का काम अभी भी धीमा चल रहा है, क्योंकि भापकुंड से आगे का क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है। बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि युद्धस्तर पर हाईवे खोलने का कार्य जारी है और जल्द ही मलारी हाईवे भी सुचारू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।