Golden Jubilee Celebration of Rajkiya Adarsh Inter College Local Schools Showcase Talent स्वर्ण जयंती समारोह महिला मंगल दलों ने दी प्रस्तुति, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsGolden Jubilee Celebration of Rajkiya Adarsh Inter College Local Schools Showcase Talent

स्वर्ण जयंती समारोह महिला मंगल दलों ने दी प्रस्तुति

राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज मेहलचौंरी के 50 वें वर्षगांठ समारोह में स्थानीय विद्यालयों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि कर्नल राजेश रावत ने शिक्षा के महत्व पर बल दिया और नई पीढ़ी को पहाड़ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 29 March 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
स्वर्ण जयंती समारोह महिला मंगल दलों ने दी प्रस्तुति

राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज मेहलचौंरी में विद्यालय स्थापना के 50 वें वर्ष करने के अवसर पर हो रहे स्वर्ण जयंती समारोह में शनिवार को स्थानीय विद्यालयों एवं ममंदलों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर जीपीएस, शिशु मंदिर ममंद सिलंगा के साथ ही एनसीसी केडिटों ने शानदार परेड की प्रस्तुति दी। शनिवार को आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि 1यूके बटैलियन में सीओ कर्नल राजेश रावत ने कहा कि जिस प्रकार से कुम्हार वस्तुओं को आकार देता है उसकी प्रकार अध्यापक का भी पीढ़ी को सजाने एवं सवारने का काम होता है, उन्होंने नयी पीढ़ी को पहाड़ की संस्कृति से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमे मोटे अनाजों का प्रयोग करना चाहिए तथा एनसीसी की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विद्यालय में सेवा दे चुके के पूर्व प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं पुरातन छात्रों का शॉल एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष जोशी, हितेन्द्र बिष्ट, खीम सिंह कंडारी, नंदादेवी राजजात सचिव भुवन नौटियाल, सुरेश बिष्ट, जगमोहन कठैत, रघुवीर भंडारी, त्रिलोक नेगी, बीडी देवली, हीरा सिंह बिष्ट, प्रेम संगेला, महेश जुयाल, मधुलिका पांडे, एबी आर्य, मोहन नेगी, रेवती बिष्ट, भरत नेगी, मंगल बिष्ट, सुरेन्द्र पंवार आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।