Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDoon Handicraft Market Launched by Harshal Foundation and FICCI FLO with Millet Cooking Competition
दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाजार शुरू
हर्षल फाउंडेशन, आईवीएफ और फिक्की फ्लो द्वारा दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाजार का उद्घाटन होटल सैफरॉन लीफ में हुआ। मंत्री गणेश जोशी और मेयर सौरभ थपलियाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान एक मिलेट कुकिंग...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 27 May 2025 07:37 PM

हर्षल फाउंडेशन, आईवीएफ और फिक्की फ्लो का दून हस्तशिल्प बाजार शुरू हो गया है। दो दिवसीय बाजार का शुभारंभ होटल सैफरॉन लीफ में काबीना मंत्री गणेश जोशी और मेयर सौरभ थपलियाल ने किया। इस दौरान मिलेट कुकिंग कॉम्पिटिशन किया गया, जिसमें 12 महिलाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम नीता कंसार, द्वितीय गुरप्रीत कौर और तृतीय निर्मल गोयल रही। इस मौके पर विधायक सविता कपूर, इंद्राणी पाधी, अतुल गुप्ता, अशोक विंडलास, डा रमा गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।