शिक्षा में लिंग भेद को लेकर जागरूकता व्याख्यान
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबी महाविद्यालय के बीएड विभाग में आंतरिक परिवाद समिति की ओर से

हल्द्वानी। एमबी महाविद्यालय के बीएड विभाग में आंतरिक परिवाद समिति की ओर से जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीएड विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.रेनू रावत ने शिक्षा के स्तर पर लिंग भेद एक विश्लेषण विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि भारत में पितृसत्तात्मक समाज के कारण लिंग भेद गहरा है। पुत्र को वंश वृद्धि का आधार मानकर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में प्राथमिकता दी जाती है, जबकि लड़कियों को अक्सर सरकारी स्कूलों तक सीमित रखा जाता है। डॉ. रावत ने रीति-रिवाजों, जैसे कन्यादान और पुत्रवती भव जैसे आशीर्वाद को भी लिंग भेद को बढ़ावा देने वाला बताया।
संयोजक डॉ. दीपा गोबाड़ी, डॉ. अनिता जोशी, डॉ.सविता भंडारी, डॉ.टीसी पांडे, डॉ.तनुजा मेलकानी, डॉ.हेमलता, डॉ.रंजना शाह, डॉ.बिमला देवी, डॉ.एलएम जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।