कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा के पक्ष में किया प्रचार
कलियर संवाददाता। नगर पंचायत पिरान कलियर में निकाय चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार द
नगर पंचायत पिरान कलियर में निकाय चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार देर रात कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने महमूदपुर गांव में डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क किया। मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने लोगों को कांग्रेस की नीतियों व विकास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने इस बार कलियर नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो को जीत दिलाई तो इस बार यहां चहुमुखी विकास होगा। नगर के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही उनके सर्मथकों ने भी लोगों से जनसंपर्क किया और मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।