घर से बिना बताए गया साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
काशीपुर में एक साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। उसकी पत्नी अनुराधा ने पुलिस को तहरीर दी है। वह 3 फरवरी को घर से कैफे जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। पुलिस...

काशीपुर संवाददाता। घर से बिना बताए गया साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर की संचालक की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। जसपुर खुर्द निझड़ा निवासी अनुराधा पत्नी अभिषेक यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका पति जसपुर खुर्द रोड पर एक साइबर कैफे चलाता है। जो कि बीती 3 फरवरी कैफे पर जाने लिए घर से निकला था। लेकिन वह शाम को भी घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि उसको उनके दोस्त मनमोहन सिंह ने उसी दिन रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था।
इसके पति ने मनमोहन से कहा था, कि उसको किसी काम से बाहर जाना है। जिसके बाद से ही वह लापता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि पत्नी की तहरीर के आधार पर कैफे संचालक की गुमशुदगी दर्ज की गई। लापता की तलाश की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।