Cyber Cafe Operator Missing Under Suspicious Circumstances in Kashipur घर से बिना बताए गया साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCyber Cafe Operator Missing Under Suspicious Circumstances in Kashipur

घर से बिना बताए गया साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

काशीपुर में एक साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। उसकी पत्नी अनुराधा ने पुलिस को तहरीर दी है। वह 3 फरवरी को घर से कैफे जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 3 May 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
घर से बिना बताए गया साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

काशीपुर संवाददाता। घर से बिना बताए गया साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर की संचालक की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। जसपुर खुर्द निझड़ा निवासी अनुराधा पत्नी अभिषेक यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका पति जसपुर खुर्द रोड पर एक साइबर कैफे चलाता है। जो कि बीती 3 फरवरी कैफे पर जाने लिए घर से निकला था। लेकिन वह शाम को भी घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि उसको उनके दोस्त मनमोहन सिंह ने उसी दिन रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था।

इसके पति ने मनमोहन से कहा था, कि उसको किसी काम से बाहर जाना है। जिसके बाद से ही वह लापता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि पत्नी की तहरीर के आधार पर कैफे संचालक की गुमशुदगी दर्ज की गई। लापता की तलाश की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।