BJP District President Uday Rawat Welcomed with Enthusiasm in Ghansali संगठन को सर्वोपरि रखकर कार्य करें कार्यकर्ता: रावत, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBJP District President Uday Rawat Welcomed with Enthusiasm in Ghansali

संगठन को सर्वोपरि रखकर कार्य करें कार्यकर्ता: रावत

भाजपा के नए जिलाध्यक्ष उदय रावत का घनसाली में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और 2027 के चुनावों के लिए तैयारी करनी चाहिए। विधायक शक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 31 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
संगठन को सर्वोपरि रखकर कार्य करें कार्यकर्ता: रावत

भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उदय रावत के पहली बार घनसाली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया। कहा कि एक समर्पित कार्यकर्ता के अध्यक्ष बनने से लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धि को केंद्र में रखते हुए पंचायत और 2027 के चुनाव में जुट जाएं। सोमवार को आयोजित स्वागत बैठक का विधायक शक्ति लाल शाह और जिलाध्यक्ष उदय रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कहा कि 2027 के चुनाव में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी जिले की सभी छह सीटों पर विजयी हासिल करेगी। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है। हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि संगठन को सर्वोपरी रखकर कार्य करना है। नगर पंचायत घनसाली के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, चमियाला गोविंद सिंह राणा, भिलंगना मंडल के अध्यक्ष हयात कंडारी, बूढ़ाकेदार कुलदीप रावत, बालगंगा अनूप बिष्ट ने कहा कि संगठन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, चंद्रमोहन नौटियाल, कुशाल रावत, अनिल चौहान, कविता तिवारी, इंदू डंगवाल, सुरेंद्र पंवार, सोहन बिष्ट, पंकज भट्ट, विरेंद्र बिष्ट, शौकिन भंडारी, केदार बर्तवाल, राजेंद्र लेखवार, गजेंद्र बगुडा, नरेंद्र चौहान, शिव असवाल, रूकम लाल राही, हर्ष लाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।