BJP Strengthens Party Membership in Ghansali with Key Leadership Support पंचायत चुनाव जीतने को अभी से रणनीति बनाएं: बिष्ट , Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBJP Strengthens Party Membership in Ghansali with Key Leadership Support

पंचायत चुनाव जीतने को अभी से रणनीति बनाएं: बिष्ट

भाजपा ने घनसाली विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मानित करने की बात कही गई। प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 7 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत चुनाव जीतने को अभी से रणनीति बनाएं: बिष्ट

भाजपा घनसाली विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में पंचायत से लेकर लोकसभा तक पार्टी का परचम लहराने पर जोर दिया गया। कहा कि पार्टी स्थापना दिवस पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में संगठन के लिए आजीवन योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाए। जिससे अन्य लोग भी पार्टी के प्रति और समपर्ण से कार्य कर सके। सोमवार को घनसाली पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिले के प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष उदय रावत, विधायक शक्ति लाल शाह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ब्लॉक सभागार में आयोजित सम्मेलन में शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस से लेकर अंबेडकर जयंती और सेवा सुशासन के तहत कार्यक्रमों को मंडल और न्याय पंचायत स्तर पर संचालित करने की अपील की। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी को विजयी बनाने के लिए अभी से रणनीति बनाने को कहा। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि पार्टी संगठन अपने कार्यक्रमों के साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि निकाय चुनाव में घनसाली के दोनों नगर पंचायतों में भाजपा ने परचम लहराया है। अब पंचायत चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति की जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रशासक बसुमति घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, मंडल अध्यक्ष हयात कंडारी, कुलदीप रावत, नवीन रमोला, कुशाल रावत, आशुतोष बिष्ट, प्रमोद बिष्ट आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।