First Board Meeting of Nagar Panchayat Ghanasali Addresses Public Issues and Development Plans सड़कों और नालियों से विद्युत पोल हटाने को कहा, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsFirst Board Meeting of Nagar Panchayat Ghanasali Addresses Public Issues and Development Plans

सड़कों और नालियों से विद्युत पोल हटाने को कहा

नगर पंचायत घनसाली की पहली बोर्ड बैठक में जनहित मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में डिप्टियाणा गदेरे में जल निकासी और सुरक्षा दीवार के निर्माण, विद्युत निगम से समस्याओं का समाधान, और गोशाला के सुचारू...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 15 May 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों और नालियों से विद्युत पोल हटाने को कहा

नगर पंचायत घनसाली में पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तमाम जनहित मुद्दों को लेकर चर्चा की गई व अधिकांश छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बोर्ड बैठक में डिप्टियाणा गदेरे में उचित जल निकासी व सुरक्षा दीवार सहित विद्युत निगम से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। विद्युत निगम से सड़कों और नालियों से विद्युत पोट हटाने को कहा गया। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता व क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह की मौजूदगी में नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक बुलाई गई। बैठक में नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने बताया कि, सिंचाई विभाग को डिप्टियाणा गदेरे में उचित जल निकासी व सुरक्षा दीवार को लेकर सर्वे करने का आदेश दिया गया है।

साथ ही भैंसवाड़ा पुल से गैस गोदाम तक भिलंगना नदी के किनारे हाईटेक सुरक्षा दीवार के बारे में चर्चा की गई। वहीं उन्होंने नगर पंचायत में निर्माणाधीन पार्किंग को लेकर संबंधित विभाग को तत्काल कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। विद्युत निगम को सड़कों और नालियों से विद्युत पोल हटाने को कहा गया, जबकि वन विभाग को भैंसवाडा पुल से शनि मंदिर तक चीड़ के पेड़ों का पातन करने व सूखे सड़े पेड़ों को गिराने को कहा गया। बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि, नगर पंचायत घनसाली के विकास को लेकर पहले से सहयोग करते आ रहे और आगे भी हर संभव मदद करेंगे। कहा कि, डिप्टियाड़ा में सुरक्षा दीवार को लेकर सीएम की घोषणा में शामिल कराया जायेगा। बैठक में नगर पंचायत घनसाली में नव निर्मित गोशाला को तत्काल सुचारू के आदेश दिए गए। बैठक में सात वार्डों आशा कार्यकर्त्रियों की नियुक्ति व खाद्यान्न को नगर क्षेत्र में दो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलने को लेकर भी चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।