रंगे हाथों को नेपाली मूल के चोर को किया गिरफ़्तार
आम जनों व पुलिस के बेहतर तालमेल के चलते घनसाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की तत्परता से एक चोर को चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह जानकारी देत

आम जनों व पुलिस के बेहतर तालमेल के चलते घनसाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की तत्परता से एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह जानकारी देते हुए पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि जनपद की तहसील घनसाली की पट्टी भिलंग के ग्राम देवट कुंशीला में एक चोर बीती रात को बंद घर में चोरी करने घुस गया। जिसकी भनक गांव वालों को लगी, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए चोर के बंद घर में घुसे होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर चोर को रंगेहाथों गिरफ़्तार किया। चोरी करने वाला आरोपी नेपाली मूल का लोकेश पुत्र वीर बहादूर हाल निवाासी ग्राम कुमसीला देबट घुतु रोड था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। चोर को पकड़ने में शामिल पुलिकर्मियों में एएसआई शिवशंकर लाल उनियाल, राजीव चौधरी, मनीष रावत व रोहित चौहान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।