दिल्ली के युवक की स्कूटी दुर्घटना में मौत
तपोवन से स्कूटी किराये पर लेकर देवप्रयाग की ओर आ रहा था युवक दिल्ली के युवक के स्कूटी दुर्घटना में मौत दिल्ली के युवक के स्कूटी दुर्घटना में मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर सिंगठाली के समीप सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक दिल्ली का रहने वाला था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बुधवार को ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगठाली में क्षतिग्रस्त स्कूटी के निकट सड़क पर एक युवक गिरा हुआ देखा गया। यहां से गुजर रही 108 सेवा द्वारा गंभीर घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी बागी लाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामला व्यासी क्षेत्र का होने पर पुलिस द्वारा इसकी सूचना व्यासी पुलिस चौकी को दी गयी। जिस पर व्यासी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। चौकी प्रभारी व्यासी धनजंयकुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्ण ठक्कर (24) पुत्र अतुल भाई ठक्कर निवासी एफ-46, ओल्ड प्लाट संख्या 7, लाल मन्दिर राधेपुरी, कृष्णानगर दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मृतक कृष्ण ठक्कर बीती रात दिल्ली से चला था। उसके द्वारा बुधवार सुबह तपोवन, ऋषिकेश से एक स्कूटी किराये में ली गयी थी। देवप्रयाग की ओर आते उसकी स्कूटी सिंगठाली के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। चौकी प्रभारी धनजंय कुमार के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इसमें किसी वाहन द्वारा स्कूटी को टक्कर मारे जाने या स्कूटी के फिसल जाने आदि की सम्भावनाओं के मद्देनजर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। दुर्घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।