टैक्सी यूनियन ने घनसाली नपं अध्यक्ष को बताईं समस्याएं
घनसाली, संवाददाता। टैक्सी यूनियन घनसाली के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को घनसाली के नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द विष्ट से मुलाकात कर उन्हें अपनी

टैक्सी यूनियन घनसाली के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को घनसाली के नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द विष्ट से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया। इस मौके पर यूनियन केअध्यक्ष राजीव गुसाईं ने विभिन्न बिंदुओं पर नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्ता कर उनके समाधान की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द बिष्ट से वार्ता हुई में विशेष रूप से पार्किंग स्थल, जाम की समस्या, साफ सफाई पर जोर देने जैसे बिंदु शामिल रहे। इस मौके पर मौजूद नगर पंचायत सभासदों ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की मांगों का समर्थन किया। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष राजीव गुसाईं, उपाध्यक्ष अजय आर्य, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र भण्डारी, सचिव रमेश सेमवाल सहित तमाम चालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।