नौगांव में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा
नौगांव नगर क्षेत्र में मंगलवार को भाजपाइयों ने मुख्य चौराहे से लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर भारत की एकता और अखंडता संप्रभु

नौगांव नगर क्षेत्र में मंगलवार को भाजपाइयों ने मुख्य चौराहे से लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता परमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में रैली निकालकर मुख्य चौराह पर सभा का आयोजन हुआ। तिरंगा शौर्य यात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोष और पीएम मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए। मंडल अध्यक्ष अमिता परमार और मंहत केशवगिरी महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुये आंतकी हमले में मारे लोगों का बदला जिस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने लिया, उससे भारत का गौरव बढ़ा है और आंतक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब देकर घुटनों के बल खड़ा किया है।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है और सैन्य बलों को छूट है, जिससे भारत की सेना ने आंतकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया। कहा कि आपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना जो जवाबी कार्रवाई की है उसने पाकिस्तान को सीजफायर का फैसला करने पर मजबूर किया। यही भारत की एकता और अखंडता की ताकत है। तिरंगा शौर्य रैली में मंहत केसवगिरी महाराज, मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, महामंत्री प्रताप चौहान केसवगिरी महाराज, मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, महामंत्री प्रताप चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष शशी मोहन राणा, विजयपाल रावत, विजय बधानी, श्वेता बधानी, मीना रावत, गोलु डोभाल, विजयपाल रावत, विजय बधानी, श्वेता बधानी, लता नौटियाल, मीना रावत, गोलू डोभाल, बलदेव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।