BJP s Tiranga Shourya Yatra in Nauganv Promotes Unity and Integrity of India नौगांव में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBJP s Tiranga Shourya Yatra in Nauganv Promotes Unity and Integrity of India

नौगांव में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा

नौगांव नगर क्षेत्र में मंगलवार को भाजपाइयों ने मुख्य चौराहे से लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर भारत की एकता और अखंडता संप्रभु

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 27 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
नौगांव में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा

नौगांव नगर क्षेत्र में मंगलवार को भाजपाइयों ने मुख्य चौराहे से लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता परमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में रैली निकालकर मुख्य चौराह पर सभा का आयोजन हुआ। तिरंगा शौर्य यात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोष और पीएम मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए। मंडल अध्यक्ष अमिता परमार और मंहत केशवगिरी महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुये आंतकी हमले में मारे लोगों का बदला जिस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने लिया, उससे भारत का गौरव बढ़ा है और आंतक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब देकर घुटनों के बल खड़ा किया है।

वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है और सैन्य बलों को छूट है, जिससे भारत की सेना ने आंतकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया। कहा कि आपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना जो जवाबी कार्रवाई की है उसने पाकिस्तान को सीजफायर का फैसला करने पर मजबूर किया। यही भारत की एकता और अखंडता की ताकत है। तिरंगा शौर्य रैली में मंहत केसवगिरी महाराज, मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, महामंत्री प्रताप चौहान केसवगिरी महाराज, मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, महामंत्री प्रताप चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष शशी मोहन राणा, विजयपाल रावत, विजय बधानी, श्वेता बधानी, मीना रावत, गोलु डोभाल, विजयपाल रावत, विजय बधानी, श्वेता बधानी, लता नौटियाल, मीना रावत, गोलू डोभाल, बलदेव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।