Bihar CM Nitish kumar attacks rjd congress in bihar assembly विधानसभा में फिर आपा खो बैठे नीतीश, विपक्ष का हंगामा देखकर आगबबूला!
Hindi Newsवीडियो गैलरीबिहारविधानसभा में फिर आपा खो बैठे नीतीश, विपक्ष का हंगामा देखकर आगबबूला!

विधानसभा में फिर आपा खो बैठे नीतीश, विपक्ष का हंगामा देखकर आगबबूला!

Prashant Mahtoलाइव हिन्दुस्तान, BiharWed, 24 July 2024 05:10 PM

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में विपक्ष ने विशेष दर्जे की मांग और आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े हुए और उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के विधायकों को खूब कोसा। सीएम नीतीश ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि हम तो सुनाएंगे ही। सब काम हमने ही किया। उन्होंने कहा कि वे 2010 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे थे। उस समय केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी लेकिन उन्होंने स्पेशल स्टेटस नहीं...