पापा बेटा हुआ... पोता हुआ है- कैमरे के उस तरफ जब लालू प्रसाद यादव के कानों में ये बात गूंजी तो वो फूले नहीं समाए होंगे और इधर तेजस्वी यादव खुशी से पिता को अपने दोबारा पिता बनने की खुशी जाहिर करते हैं.. जूनियर तेजस्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर चारों ओर फैल गया.