Bike rider fell into an open manhole video of the accident went viral people got angry खुले मैनहोल में समाया बाइक सवार, सड़क पर हादसे का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Bike rider fell into an open manhole video of the accident went viral people got angry

खुले मैनहोल में समाया बाइक सवार, सड़क पर हादसे का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा

  • यह घटना पंजाब के मोगा की एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां बीच सड़क पर एक बड़ा सा मैनहोल खुला पड़ा था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
खुले मैनहोल में समाया बाइक सवार, सड़क पर हादसे का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा

पंजाब के मोगा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार चलते-चलते खुले मैनहोल में गिर जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

यह वीडियो एक्स पर 'घर के कलेश' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना पंजाब के मोगा की एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां बीच सड़क पर एक बड़ा सा मैनहोल खुला पड़ा था। वीडियो में दिख रहा है कि एक कार आराम से मैनहोल के दोनों ओर से गुजर जाती है क्योंकि उसके पहियों के बीच पर्याप्त दूरी थी। लेकिन पीछे आ रही बाइक को यह गड्ढा नहीं दिखा और वह सीधे उसमें गिर गई।

जैसे ही बाइक सवार गड्ढे में गिरा, बाइक पूरी तरह से मैनहोल में समा गई, और युवक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलते देखा गया। यह वीडियो देखते ही देखते एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लोग प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, "ये तो हद है! इतनी व्यस्त सड़क पर खुला मैनहोल कैसे छोड़ा जा सकता है?" एक अन्य यूजर ने कहा, "ये तो चमत्कार है कि बाइक सवार जिंदा बच गया! आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" एक शख्स ने तंज कसते हुए लिखा, "शायद यह बाइक के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बना रहे हैं?" वहीं, एक और यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, "हर दिन ऐसे हादसे होते हैं, मगर कोई कार्रवाई नहीं होती। कोई जवाबदेही ही नहीं।"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।