By Dheeraj Pal
PUBLISHED February 3, 2025

LIVE HINDUSTAN

लड्डू गोपाल को अपने साथ सफर में ले जाना सही या गलत?

लड्डू गोपाल

हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रुप यानी लड्डू गोपाल की पूजा होती है। लोग इनकी प्रतिमा को अपने घर में रखते हैं।

आवश्यक

लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा के कुछ नियम होते हैं, जिनका ख्याल रखना पालन अति आवश्यक होता है।

कई लोग सफर के दौरान लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जाते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है या गलत? चलिए जानते हैं।

गलत या सही

मत

लड्डू गोपाल को बाहर लेकर जाने को पीछे अलग-अलग लोगों के अलग-अलग मत हैं।

अच्छा

कुछ लोगों का मानना है कि लड्डू गोपाल को बाहर ले जाना अच्छा नहीं माना जाता है। 

मान्यता है कि लड्डू गोपाल को बार-बार घर से बाहर ले जाने से घर की बरकत और ऊर्जाएं चली जाती है। 

बरकत

इसलिए उन्हें घर के बाहर जगह-जगह लेकर ना जाएं, क्योंकि इससे उनके भाव समाप्त हो जाते हैं और वे केवल एक मूर्ति बनकर रह जाती हैं।

भाव

साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए भी लड्डू गोपाल को बाहर ले जाने की मनाही होती है।

मनाही

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञों से सलाह लें।

नोट

राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने के लाभ 

यह भी देखें