By Dheeraj Pal
PUBLISHED February 3, 2025

LIVE HINDUSTAN

वैजयंती माला पहनने के नियम और फायदे क्या है?

धारण

वैजयंती माला को भगवान श्री कृष्ण अपने गले में धारण किए रहते हैं।

प्रेम से भेट

मान्यता है कि धरती माता ने भगवान कृष्ण को सृष्टि की रक्षा करने के लिए वैजयंती माला पूरी श्रद्धा और प्रेम से भेट की थी। 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वैजयंती माला पहनने के नियम और फायदे क्या है? 

नियम व फायदे

मान्यता

वैजयंती माला के कई ज्योतिष लाभ और उपाय बताए गए हैं। इसे धारण करने से मन में नकारात्मक विचार समाप्त होते हैं।

लाभ

इतना ही नहीं वैजयंती माला धारण करने से व्यक्ति को धन लाभ भी होता है। अगर किसी को ज्यादा क्रोध आता है तो उसे वैजयंती माला धारण करनी चाहिए।

वैजयंती माला धारण करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार और लक्ष्मी जी की साधना करने के लिए शुक्रवार के दिन स्नान आदि के बाद पूजन करें।

किस दिन करें धारण

इसके अलावा ऊं वैष्णवायै नम: की माला का जप करें। साथ ही गरीबों को कुछ दान करें। 

मंत्र

हो सके को गरीबों में कोई मिठाई जरूर बांटें। इसके बाद वैजयंती माला धारण करें।

इसके बाद करें धारण

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञों से सलाह लें।

नोट

राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने के लाभ 

यह भी देखें