LIVE HINDUSTAN
Cricket कभी बॉल ब्वॉय थे IPL के ये दिग्गज कप्तान
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कभी आईपीएल में बॉल ब्वॉय थे। ये बात अय्यर ने एक इंटव्यू के दौरान बताई है।
खुद किया खुलासा
Source: Insta
अय्यर एक मैच नहीं बल्कि पूरे सीजन के लिए बॉल ब्वॉय थे। अय्यर ने बताया है कि वे आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में मैदान पर इस भूमिका में थे।
पूरे सीजन में ही
Source: Insta
आपको बता दें श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 2015 में डेब्यू किया था। श्रेयस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था।
2015 में डेब्यू
Source: Insta
श्रेयस अय्यर को इस फ्रेंचाइजी ने तब 2.60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम दी थी।
भारी भरकम
Source: Insta खास बात ये थी कि श्रेयस अय्यर को बाद में दिल्ली टीम की कप्तानी का भी मौका मिला।
कप्तानी भी की थी
Source: Insta
श्रेयस अय्यर दिल्ली के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं।
दिल्ली के अलावा
Source: Insta श्रेयस की कप्तानी में ही बीते साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताबी जीत हासिल की थी।
खिताबी जीत
Source: Insta आईपीएल के 18वें सीजन के लिए कोलकात फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था।
रिटेन नहीं किया
Source: Insta कोलकाता की टीम से रिलीज होने के बाद पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
रिलीज के बाद
Source: Insta आपको बता दें कि 30 वर्षीय अय्यर आईपीएल में अबतक 123 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 32.91 की औसत से कुल 3390 रन बना चुके हैं।
अबतक इतने मैच
Source: Insta
IPL: इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे
Click Here