By Dheeraj Pal
PUBLISHED April 24, 2025
LIVE HINDUSTAN
Faith
प्रेमानंद महाराज: क्या नजर लगती है या एक भ्रम है?
प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लोग उनके सामने कई तरह की समस्याएं लेकर आते हैं।
कई तरह की समस्याएं
ऐसे में एक भक्त ने प्रेमानंद जी महाराज से सवाल किया कि क्या नजर लगती है? या ये सब केवल अंधविश्वास है?
नजर लगने पर सवाल
इस सवाल का जवाब प्रेमानंद जी ने बहुत ही सादे और सीधे शब्दों में दिया।
सीधे-सादे
उन्होंने कहा कि जब हमें कोई बहुत प्रिय होता है, तो हमारे मन में ये डर होता है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत ना हो जाए।
डर होता है
यही डर हमें उसे नजर से बचाने के लिए कुछ करने पर मजबूर करता है।
मजबूर
उन्होंने कहा कि हम उसकी नजर उतारते हैं, कभी काला टीका लगाते हैं, तो कभी हाथ में नमक या मिर्च घुमा कर जलाते हैं।
उपाय
उन्होंने कहा कि ये सब दरअसल हमारी भावना होती है, हमारी चिंता और हमारे प्यार की अभिव्यक्ति होती है।
अभिव्यक्ति
उन्होंने कहा कि जब यशोदा मइया श्रीकृष्ण की नजर उतारती थीं, तो वो कोई टोना टोटका नहीं था।
टोना-टोटका
वो कहते हैं कि बल्कि एक मां का अपने लाड़ले के लिए प्रेम का तरीका था।
प्रेम का तरीका
महाराज जी का कहना था कि नजर लगना कोई सच्चाई नहीं है, ये एक भ्रम है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है।
पीढ़ी दर पीढ़ी
अक्षय तृतीया पर क्या नहीं खरीदना चाहिए?
Click Here