LIVE HINDUSTAN
Cricket धोनी ने आखिरी बार कब जड़ा था अर्धशतक?
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के 18वें सीजन के सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं।
सबसे उम्रदराज
Source: Insta 43 साल के धोनी की परफार्मेंस को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही उनके रिटायरमेंट की भी अटकलें काफी समय से हैं।
धोनी की परफार्मेंस
Source: Insta
धोनी को आईपीएल में अर्धशतक जड़े हुए भी काफी समय हो चुका है। आइए जानते हैं धोनी ने आखिरी बार कब आईपीएल में अर्धशतक बनाया था।
आखिरी बार कब?
Source: Insta धोनी को आईपीएल में अर्धशतक जड़े हुए 756 दिन बीत चुके हैं। धोनी ने आखिरी बार आईपीएल 2022 में अर्धशतक अपने नाम किया था।
756 दिन बीत चुके
Source: Insta
विकेटकीपर बल्लेबाज ने मार्च 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में तब नाबाद अर्धशतक जड़ा था।
नाबाद अर्धशतक
Source: Insta बता दें कि धोनी आईपीएल में अबतक कुल 272 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 38.96 की औसत से 5377 रन बना चुके हैं।
कुल रन
Source: Insta धोनी दुनिया की इस सबसे बड़ी टी-20 लीग में कुल 24 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
कुल अर्धशतक
Source: Insta धोनी ने आईपीएल में अबतक 260 छक्के और 373 चौके जड़े है। इस लीग में धोनी का उच्चतम स्कोर 84 रन है।
उच्चतम स्कोर
Source: Insta धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान 5 खिताब हासिल किए हैं। सीएसके ने आखिरी बार 2023 में ये खिताब अपने नाम किया था।
इतने खिताब
Source: Insta
MI Vs CSK: एक्ट्रेस सोनल ने लगाया ग्लैमर का तड़का
Click Here