Abujh Muhurat 2025 Do auspicious work without looking at the time 2025 में कब-कब है अबूझ मुहूर्त? बिना समय देखे करें शुभ काम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Abujh Muhurat 2025 Do auspicious work without looking at the time

2025 में कब-कब है अबूझ मुहूर्त? बिना समय देखे करें शुभ काम

  • Abujh Muhurat 2025: मेष राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही मांगलिक कार्य सोमवार से शुरू हो जाएंगे। साल के कुछ दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं और इन दिनों को विवाह के लिए मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
2025 में कब-कब है अबूझ मुहूर्त? बिना समय देखे करें शुभ काम

Abujh Muhurat, अबूझ मुहूर्त 2025: साल के कुछ दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं और इन दिनों को विवाह के लिए मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है। मेष राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही मांगलिक कार्य सोमवार से शुरू हो जाएंगे। इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, पांच मई को जानकी नवमी, 12 मई को पीपल पूर्णिमा, पांच जून को गंगा दशमी, चार जुलाई को भड़ल्या नवमी, छह जुलाई को देवशयन एकादशी और दो नवंबर को अबूझ मुहूर्त होने से विवाह किए जा सकते हैंक्ष । इन दिनों बिना किसी मूहूर्त के मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, भवन निर्माण का नींव डालना, जमीन व वाहन आदि की खरीददारी की जा सकती है। इसके अलावा किसी नए चीज की शुरुआत भी इसी दिन से करने से उसका फल शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:कब है गंगा दशहरा? जानें डेट, मुहूर्त व पूजाविधि

किस महीने विवाह के कब-कब मुहूर्त

अप्रैल: 14 अप्रैल से विवाह शुरू होंगे। अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 25, 29, 30 तिथि को विवाह मुहूर्त हैं।

मई: मई में 5, 6, 7, 8, 13, 17, 28 मई को शुभ मुहूर्त हैं। इन दिनों में शुभ विवाह हो सकते हैं।

जून: 1, 2, 4, 7, 8, 9, 10 जून को विवाह होंगे। 11 जून से गुरु अस्त होने से विवाह नहीं होंगे।

देवशयन दोष: इस वर्ष छह जुलाई से देव शयन दोष लग जाएगा। इसके बाद विवाह 21 नवंबर तक नहीं होंगे।

नवंबर: देवउठनी एकादशी के बाद 22 नवंबर से फिर विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। नवंबर माह में 22, 23, 25, 30 तारीख को विवाह के मुहूर्त हैं।

दिसंबर: दिसंबर माह में दो दिन 4 और 11 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!