Happy Eid Wishes: ईद-उल-फितर पर इन 20 शायरी, मैसेज, फोटो, शेयर कर कहें ईद मुबारक!
- Happy Eid Wishes in Hindi: देश के कई हिस्सों में रविवार शाम को ईद-उल-फित्र का चांद आसमान में नजर आ गया। इसी के साथ रमज़ान का पवित्र महीना संपन्न हो गया और सोमवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी।

Happy Eid Wishes in Hindi, ईद-उल-फितर: ईद के चांद के दीदार के बाद रविवार को रमज़ान का पवित्र महीना खत्म हो गया। इस बार रमज़ान का महीना 29 दिन का रहा। हालांकि पिछले साल यह महीना 30 दिन का था। इससे पहले 2022 और 2021 में भी यह पवित्र महीना 30-30 दिन का था। अपनों की मीठी ईद खास बनाने के लिए भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश-
ईद-उल-फितर पर इन 20 शायरी, मैसेज, फोटो, शेयर कर कहें ईद मुबारक!
1- ईद-उल-फितर की बेला है नमाज पढ़ते रहिए,
खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए,
होगी हर मुराद पूरी इस समय,
बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए।
ईद मुबारक
2- ईद-उल-फितर का ये दिन बड़ा ही खुशी का है,
आपसी मेल मिलाप और हंसी का है।
गले लगाकर भुला दो सब रंजिशें तुम,
ईद का त्योहार तो बस खुशी का है।
आप सबको ईद-उल-फितर मुबारक हो
3- आई है ईद ,
महबूब की आज फिर होगी दीद।
हुजूर की याद आ रही वो सीख,
भाईचारे का नाम है ईद ।
आप सबको ईद-उल-फितर मुबारक हो
4- इस्लाम में है ईद-उल-फितर का ऊंचा मकाम,
प्रेम का यह देती है पैगाम।
करो आज सब एक दूसरे को सलाम,
रहमतें बेशक नाजिल होगी तमाम।।
5- मुबारक हो आपको ईद, हम यही कहते हैं,
ये सच है कि हम आपके दिल में रहते हैं।
खुशियों की सौगात लेकर आया है ये दिन,
दिल से हम आपको ईद-उल-फितर मुबारक कहते हैं।।
आप सबको ईद-उल-फितर मुबारक हो
6- ईद-उल-फितर की खुशी में गरीबों का ख्याल रखना,
जकात के माल में अपना भी माल रखना।
हो जाएगा अल्लाह राज़ी इस अमल से यारों,
ईद के दिन जरूरतमंदों का ख्याल रखना।।
7- मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद-उल-फितर हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको,
ईद मुबारक!
8- मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो ईद-उल-फितर आपके लिए!
ईद मुबारक
9- देखे ईद आई है,
साथ खुशियां हजार लायी है,
चले भी आओ एक लम्हे के लिए,
हम भी मनाएं के ईद-उल-फितर आई है
ईद-उल-फितर मुबारक
10- ईद लेकर आती है, ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है, इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नया तबरोक,
इसी लिए कहते हैं सब ईद-उल-फितर मुबारक!
11- आओ मिलें आज ईद-उल-फितर का दिन है,
मुसर्रतों मस्करहतों दीद का दिन है,
गिले भुलाएं, दिलों को साफ अब कर लें,
रंजीशों को मिटाएं के सात-ए-सईद का दिन है,
ईद-उल-फितर मुबारक!
12- चांद का जब दीदार हो,
सभी अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।
13- सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
ईद के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
14- ईद का दिन आया है,
संग ये अपने बरकत लाया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,
जैसे तुमने खुदा को पाया है।
15- अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
16- फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,
अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,
पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,
हर सांस में खुशियां रम जाएगी।
17- इस ईद हो आपकी मुराद पूरी,
कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,
न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
18- ईद के दिन फरियाद खाली नहीं जाती,
नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती,
यही तो समय होता है खुशियां बांटने का,
इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।
19- ईद की मुबारकबाद,
तुम रहो हमेशा आबाद,
कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में,
ऐसी करता हूं खुदा से मैं फरियाद।
20- चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है ईद में।