Mercury Transit Budh Rashifal Venus constellation 2025 good days start for these zodiacs from 28 May Horoscope Mercury Transit: 28 मई को बुध का नक्षत्र गोचर, कल से इन 3 राशियों के शुरू अच्छे दिन, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Mercury Transit Budh Rashifal Venus constellation 2025 good days start for these zodiacs from 28 May Horoscope

Mercury Transit: 28 मई को बुध का नक्षत्र गोचर, कल से इन 3 राशियों के शुरू अच्छे दिन

Mercury Transit Budh Rashifal Venus constellation 2025: बुध समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। बुध के शुक्र के नक्षत्र में गोचर करने से कुछ राशियों का गोल्डन पीरियड शुरू हो सकता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
Mercury Transit: 28 मई को बुध का नक्षत्र गोचर, कल से इन 3 राशियों के शुरू अच्छे दिन

Mercury Transit Budh Rashifal 2025, 28 मई को बुध का नक्षत्र गोचर: बुध ग्रहों के सेनापति माने जाते हैं। बुध का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। बुध समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। बुध के नक्षत्र गोचर से कुछ राशियों पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा तो कुछ के लिए दिन थोड़े मुश्किल साबित हो सकते हैं। बुध ग्रह इस समय कृत्तिका नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, बुध 28 मई को लगभग सुबह के 05 बजकर 08 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। रोहिणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र माने जाते हैं। आइए जानते हैं बुध का नक्षत्र गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा-

कल से इन 3 राशियों के शुरू अच्छे दिन

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए बुध का नक्षत्र परिवर्तन अच्छे मौके लेकर आएगा। परिवार और दोस्तों के संग आपके संबंध मजबूत होंगे। सूझ-बूझ के साथ करियर से जुड़े डिसीजन लेना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी का सपोर्ट भी मिलेगा। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें साथ ही वाणी पर भी संयम रखना बेहतर रहेगा।

सिंह राशि: बुध का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। फाइनेंशियल सिचुएशन भी स्टेबल रहने वाली है। व्यवसायियों के लिए समय बेहद शुभ रहने वाला है। बिजनेस में प्रॉफिट होने के योग हैं। घर-परिवार में शांति का माहौल रहेगा। न्यू जॉब के ऑफर भी आपको मिल सकते हैं।

मेष राशि: मेष राशि के लिए बुध का नक्षत्र गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। जीवन में चल रही परेशानियां कम होने लगेगी। इस दौरान जातकों को नौकरी में सफलता मिलने के साथ दोस्तों का सहयोग भी मिल सकता है। वहीं, दांपत्य जीवन में सुख-शांति और प्रेम के आसार हैं। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:कुंभ राशि में राहु गोचर कब तक? इन 3 राशियों को मिलेगी अच्छी खबर
ये भी पढ़ें:बुध मिथुन गोचर कब करेंगे? इन 3 राशियों को मिलेगी तरक्की ही तरक्की
ये भी पढ़ें:Rashifal: 28 मई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!