Sun Rashifal Mercury Transit Jupiter Horoscope surya budh Guru conjunction in June in Gemini 3 zodiacs will get lucky जून में बनेगी सूर्य-बुध-गुरु की युति, इन 3 राशियों को सुख-समृद्धि का साथ, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Sun Rashifal Mercury Transit Jupiter Horoscope surya budh Guru conjunction in June in Gemini 3 zodiacs will get lucky

जून में बनेगी सूर्य-बुध-गुरु की युति, इन 3 राशियों को सुख-समृद्धि का साथ

Sun Rashifal Mercury Transit Jupiter Horoscope: जल्द ही बुध की राशि 3 बड़े ग्रह प्रवेश कर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे। मिथुन राशि में सूर्य-बुध-गुरु की युति बनने से कुछ राशियां मालामाल भी हो सकती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
जून में बनेगी सूर्य-बुध-गुरु की युति, इन 3 राशियों को सुख-समृद्धि का साथ

Sun Rashifal Mercury Transit Jupiter, जून में बनेगी सूर्य-बुध-गुरु की युति: ज्योतिष शास्त्र में बुध, सूर्य व गुरु का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। जल्द ही इन तीन बड़े ग्रहों की युति मिथुन राशि में बनने वाली है। जून के महीने में ये तीन ग्रह बुध की राशि में प्रवेश कर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे। पंचांग के अनुसार, बुध अपनी स्वराशि मिथुन में 6 जून को गोचर करेंगे। 15 जून के दिन सूर्य भी मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही गुरु ग्रह विराजमान हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन करते ही 3 ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बनेगा। मिथुन राशि में सूर्य-बुध-गुरु की युति बनना कुछ राशियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी तो कुछ को समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं मिथुन राशि में त्रिग्रही योग किन राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है-

इन 3 राशियों को सुख-समृद्धि का साथ

कन्या राशि: मिथुन राशि में सूर्य-बुध-गुरु की युति बनना कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद ही लाभदायक माना जा रहा है। इस दौरान आपका मन धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा लगेगा। छात्रों के लिए विशेष तौर पर यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है। कुछ लोग एजुकेशनल ट्रिप पर भी जा सकते हैं। आप कॉन्फिडेंस से भरपूर रहेंगे। सुख-समृद्धि का साथ बना रहेगा।

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए मिथुन राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण फायदेमंद माना जा रहा है। प्रोफेशनल लाइफ में भी तरक्की के नए मार्ग खुलते दिखेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को प्रॉफिट हो सकता है। इस दौरान सेहत भी अच्छी रहेगी। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। साथ ही घर-परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा।

मेष राशि: जून में बनेगी सूर्य-बुध-गुरु की युति, जो मेष राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। आपको घर के सदस्यों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है। बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए आपको नए मौके मिल सकते हैं। इस दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखें। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें:Rashifal: मेष राशि से लेकर मीन राशि का 29 मई का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:28 मई को बुध का नक्षत्र गोचर, कल से इन 3 राशियों के शुरू अच्छे दिन
ये भी पढ़ें:मंगल की राशि में शुक्र गोचर, 31 मई से इन राशियों को फायदा ही फायदा
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!