Happy Hanuman Jayanti 2019: सभी को भेजें ये शानदार मैसेज और फोटो
Happy Hanuman Jayanti 2019 Images: हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है। साथ ही इन्हें बुद्धि और शक्ति का देवता भी माना जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मानाया...

Happy Hanuman Jayanti 2019 Images: हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है। साथ ही इन्हें बुद्धि और शक्ति का देवता भी माना जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मानाया जाता है तथा लाखों श्रद्धालु अंजनी पुत्र की पूजा-अर्चना करते हैं। हनुमान जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आप इन तस्वीरों के जरिए भी बधाई संदेश भेज सकते हैं।
1. राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम
Hanuman Jayanti 2019: दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और फोटो से भेजें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
2. करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
3. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
4. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं