Vinayak Chaturthi 2025 Upay to increase happiness and prosperity Vinayak Chaturthi Upay Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Vinayak Chaturthi 2025 Upay to increase happiness and prosperity Vinayak Chaturthi Upay

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

  • Vinayak Chaturthi Upay: सोमवार को 3 मार्च, 2025 के दिन फाल्गुन विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। विनायक चतुर्थी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। विनायक चतुर्थी के दिन कुछ उपाय करने से मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Vinayak Chaturthi 2025 Upay: मार्च महीने की विनायक चतुर्थी का व्रत 3 मार्च को रखा जाएगा। शुक्ल योग व ब्रह्म योग के संयोग में व्रती विनायक चतुर्थी रख गणपती बप्पा का ध्यान करेंगी। विनायक चतुर्थी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। विनायक चतुर्थी के दिन कुछ उपाय करने से मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है। इसलिए गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन जरूर करें अपनी राशि अनुसार शुभ मुहूर्त में ये उपाय-

विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

मेष राशि- मेष राशि के लोग विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश का गंगाजल से अभिषेक करें और उन्हें लाल चंदन लगाएं।

ये भी पढ़ें:कल विनायक चतुर्थी पर सुबह व शाम को इन शुभ मुहूर्त में करें पूजा

वृषभ राशि- गणपति जी का आशीर्वाद पाने के लिए वृषभ राशि के लोग ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोग विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

कर्क राशि- श्री गणेश की असीम कृपा पाने के लिए कर्क राशि के लोग विनायक चतुर्थी के दिन भगवान को दूर्वा घास चढ़ाएं।

सिंह राशि- विनायक चतुर्थी के दिन सिंह राशि के लोग भगवान श्री गणेश को लड्डुओं का भोग लगाएं और उनका पंचामृत से अभिषेक भी करें।

कन्या राशि- कन्या राशि के लोग भगवान गणेश की असीम कृपा पाने के लिए प्रभु को पीला चंदन लगाएं।

तुला राशि- विनायक चतुर्थी के पावन पर्व पर तुला राशि के लोगों को कच्चे दूध और गंगाजल से गणपति बप्पा का अभिषेक करना चाहिए और उनकी विधिवत पूजा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:10 मार्च को रखा जाएगा रंगभरी एकादशी व्रत, जानें पूजा का मुहूर्त व व्रत पारण समय

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोग दही और शहद से भगवान गणेश का अभिषेक करें और ॐ गणेशाय नमः का जाप करें।

धनु राशि- धनु राशि के लोगों को विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करना चाहिए।

मकर राशि- विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी का आशीर्वाद पाने के लिए मकर राशि के लोग इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करें।

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोगों को विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना चाहिए और दूर्वा घास चढ़ानी चाहिए।

मीन राशि- विनायक चतुर्थी पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए मीन राशि के लोगों को प्रभु को खीर का भोग लगाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!