Riteish Deshmukh movie Raja Shivaji choreography team member drowns in krishna river deadbody found after two days रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी का गाना शूट कर रहा डांसर नदी में डूबा, 2 दिन बाद मिली लाश, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRiteish Deshmukh movie Raja Shivaji choreography team member drowns in krishna river deadbody found after two days

रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी का गाना शूट कर रहा डांसर नदी में डूबा, 2 दिन बाद मिली लाश

रितेश देशमुख की हिंदी-मराठी फिल्म राजा शिवाजी के एक गाने के शूट के बाद एक डांसर नदी में डूब गया। वह रंग उड़ाने के बाद हाथ धोने पानी में उतरा था। नहाते वक्त तेज धारा में बह गया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी का गाना शूट कर रहा डांसर नदी में डूबा, 2 दिन बाद मिली लाश

रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की कोरियोग्राफी टीम के एक सदस्य की नदी में डूबकर मौत हो गई। 26 साल के डांसर का नाम सौरभ शर्मा था। वह महाराष्ट्र के सतारा जिले की कृष्णा नदी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि कोरियोग्राफर गाने की शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद डूब गया। दो दिन बाद गुरुवार सुबह उसकी बॉडी मिली।

तैरने गए थे सौरभ

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने बताया कि सतारा जिले के एक गांव में कृष्णा नदी के पास शूटिंग चल रही थी। एक गाने का शूट था जिसमें रंग उड़ाने थे। शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ कृष्णा नदी में हाथ धोने चले गए। हाथ धोने के बाद वह नदी की गहराई में तैरने के लिए उतर गए और तेज धार में बह गए।

दो दिन चला सर्च ऑपरेशन

डांसर के न मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी। इसके बाद रेसक्यू टीम और कुछ प्राइवेट संस्थाओं ने सर्च ऑपरेशन में मदद की। मंगलवार रात में अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। बुधवार को पूरे दिन फिर तलाशा गया। गुरुवार सुबह 7.30 के करीब सौरभ की बॉडी पुलिस को मिली। सतारा पुलिस स्टेशन में एक्सीडेंटल डेथ का केस फाइल किया गया है। राजा शिवाजी फिल्म मराठी-हिंदी मूवी है। यह छत्रपति शिवाजी की जिंदगी पर आधारित है इसमें रितेश देशमुख लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।