हिंदू-हिंदू क्या लगाया हुआ है?', पहलगाम आतंकी हमले पर शत्रुघ्न सिन्हा की बात सुन भड़के लोग
पहलगाम हमले पर अब तक जहां सभी सेलेब्स ने इसकी निंदा की है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने इस हमले पर कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया है और उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब तक कई सेलेब्स के रिएक्शन आ गए हैं और सभी ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने लेकिन कुछ ऐसा कह दिया है कि उनका वीडियो वायरल हो रहा है और उन्हें नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्या हिंदू-हिंदू लगाया हुआ है।
क्या बोले शत्रुघ्न
दरअसल, शत्रुघ्न से जब इस हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या हुआ है? जब रिपोर्टर ने कहा कि जो भी हुआ हिंदू के साथ तो उन्होंने कहा क्या हिंदू-हिंदू लगाया हुआ है। हिंदू, मुस्लिम सब भारतीय थे वहां।'
इसके बाद शत्रुघ्न ने कहा कि यह प्रोपेगेंडा वॉर ज्यादा चल रहा है। मुझे लगता है यह सेंसिटिव मुद्दा है। इसे गहराई से देखना चाहिए। हमें कुछ ऐसा नहीं कहना चाहिए या करना चाहिए जिससे टेंशन बढ़ें। फिलहाल घाव को भरने की जरूरत है। शत्रुघ्न के इस कमेंट से कई लोग गुस्से में हैं।
बता दें कि मंगलवार दोपहर को पहलगाम में अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया जिससे 26 लोगों की मौत हो गई।
फवाद की फिल्म पर लगी रोक
वैसे इस हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारतीय फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर भी रोक लगा दिया है। फिल्म के जरिए फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे, लेकिन इस हमले के बाद अब इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।