Paresh Rawal said that Nana Patekar called a producer to his house and made him clean the dishes, said he is a father परेश रावल ने कहा नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर को घर बुलाकर साफ करवाए थे बर्तन, कहा-वो बाप है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParesh Rawal said that Nana Patekar called a producer to his house and made him clean the dishes, said he is a father

परेश रावल ने कहा नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर को घर बुलाकर साफ करवाए थे बर्तन, कहा-वो बाप है

परेश रावल ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर को घर पर बुलाकर खाना खिलाया और फिर उसी से बर्तन साफ करवाए। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा फीस की मांग भी की थी जो उन्हें मिली भी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
परेश रावल ने कहा नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर को घर बुलाकर साफ करवाए थे बर्तन, कहा-वो बाप है

नाना पाटेकर और परेश रावल हिंदी सिनेमा के दो शानदार एक्टर्स हैं। एक्टिंग के मामले में इन दोनों का कोई जवाब नहीं। अपने काम से पहचान बनाने वाले दोनों एक्टर्स ने वेलकम, क्रांतिवीर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने नाना पाटेकर के बारे में खुलकर बातचीत की। एक्टर ने बताया कैसे उन्होंने अपने घर आए प्रोड्यूसर से बर्तन धुलवा लिए थे। वहीं अपनी फिल्म के लिए 1 करोड़ जैसी मोटी फीस ली थी।

हाल में परेश रावल लल्लनटॉप पहुंचे थे। यहां बातचीत में उन्होंने बताया नाना पाटेकर ने अपने घर आए प्रोड्यूसर से बर्तन साफ करवाए थे। वो कहते हैं, "एक प्रोड्यूसर को नाना ने अपने घर बुलाया। मैं नाम नहीं लूंगा। उससे पूछा 'मटन खाते हो?' उसने कहा हां। नाना ने उसे खिलाया भी। लेकिन जैसे ही खाना खत्म हुआ, बोले, 'खा लिया? अब जा, बर्तन धो!' भाई, वो है नाना पाटेकर। वो अलग मिट्टी का बना है। बाप है वो।"

परेश रावल ने नाना के एक और बड़े फैसले के बारे में बताया जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था। उन्होंने कहा, "नाना पाटेकर पहले ऐसे कैरेक्टर एक्टर थे जिन्होंने एक रोल के लिए 1 करोड़ रुपये मांगे और मिल भी गया! उस वक्त तो लीड हीरो भी इतना नहीं मांगते थे।" परेश ने ये भी कहा कि नाना पैसे के पीछे नहीं भागते, अगर दिल से कोई स्क्रिप्ट पसंद आ जाए तो वो एक रुपये में भी काम कर सकते हैं। लेकिन अगर दिल नहीं लगा, तो करोड़ों में भी हां नहीं करेंगे। आगे कहा, "नाना पाटेकर सच्चे कलाकार हैं। साफ बोलते हैं, बिना घुमा-फिरा के। और शायद इसी वजह से वो आज भी लोगों के दिल में रियल हीरो हैं।”

बता दें, दोनों एक्टर्स ने ‘क्रांतिवीर’ (1994), ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ (1997), ‘आंच’ (2003), ‘वेलकम’ (2007), और ‘वेलकम बैक’ (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनके काम को पसंद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।