पहलगाम में मारे गये लोगों को वामपंथी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
फोटो नंबर: 19, कार्यानंद भवन में बैठक में शामिल सीपीआई व सीपीएम के नेता व कार्यकर्ता।

बेगूसराय। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय अंचल परिषद की संयुक्त बैठक कार्यानंद भवन में की गई । अध्यक्षता माकपा नेता सह पूर्व विधायक कां राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की। इसमें पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान के द्वारा लाए गए शोक प्रस्ताव पर 2 मिनट खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गई। भाकपा नेता अंजान ने बताया कि 2 मई से 7 मई तक राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जनहित से जुड़े सवालों को लेकर धरना प्रदर्शन करने का फैसला पूर्व में ही लिया जा चुका है। इसी सिलसिले में बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने वक्फ बैठक में माकपा के पूर्व जिला सचिव सुरेश यादव, पूर्व उप प्रमुख सूरज रजक, सुरेंद्र शाह, राम विनय सिंह, राजकिशोर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, विवेकानंद राय, जयशंकर सिंह, शंभू देवा आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।