Police Conduct Day Patrol in Lakhisarai to Ensure Banking Security बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Conduct Day Patrol in Lakhisarai to Ensure Banking Security

बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण

बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 26 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिवा गश्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना था। पुलिस बल द्वारा जिले के प्रमुख बैंकों, एटीएम केंद्रों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बैक में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, अलार्म सिस्टम की कार्यशीलता तथा गार्ड की उपस्थिति की भी बारीकी से समीक्षा की गई। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि बैंक परिसर में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन हो रहा है या नहीं। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। दिवा गश्ती के दौरान आम नागरिकों को भी सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के नियमित निरीक्षण से न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।