NCC Students Promote Drug-Free India through Vibrant Village Program छात्रों और ग्रामीणों को दिया नक्शा मुक्त का संदेश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNCC Students Promote Drug-Free India through Vibrant Village Program

छात्रों और ग्रामीणों को दिया नक्शा मुक्त का संदेश

Pilibhit News - नशा मुक्त भारत नया सवेरा स्कीम के तहत एनसीसी छात्रों ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को नशा मुक्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों और ग्रामीणों को दिया नक्शा मुक्त का संदेश

नशा मुक्त भारत नया सवेरा स्कीम कार्यक्रम के तहत एनसीसी के छात्रों का वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर समाज को नशा मुक्त का संदेश दिया। ब्लाक पूरनपुर के गांव महादिया में 25 यूपी एनसीसी बटालियन बरेली ग्रुप के द्वारा नशा मुक्त भारत नया सवेरा स्कीम कार्यक्रम के तहत एनसीसी के छात्रों का वाइब्रेंट विलेज का कार्यक्रम शाहजहांपुर के एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल संग्राम सिंह चीमा व लेप्टीनेंट कर्नल आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ शुरू हुआ। कर्नल संग्राम सिंह चीमा ने अपने संबोधन में बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के सभी युवा एवं छात्र शराब, बीड़ी, सिगरेट, ड्रग्स आदि नशा की लतों से अपनी दूरी बनाएं रखें। सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखारकर उच्च पदों पर पहुंचकर गांवों का नाम रोशन कर सके। इसके अलावा अमरैयाकलां के प्रधान सत्यपाल शर्मा, जय सतगुरु देव आत्माराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राठौर ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में नशा उन्मूलन, मोबाइल मिस यूज, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि कई नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। इसके अलावा बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में महादिया की जय सत गुरुदेव इंटर कालेज की शिवा एंड पार्टी विजेता और गन्ना कृषक महाविद्यालय की अर्पन त्रिवेदी एंड पार्टी उपविजेता रही। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने बाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई टीम द्वारा परीक्षण कर दवा वितरण की गई। कार्यक्रम में सूबेदार दलजिंदर सिंह, हवलदार बलकार सिंह, सन्तनु सामानता, प्रधान सत्यपाल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश कठेरिया, सुरेशचंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, मोहनसिंह, सुरेन्द्र सिंह, धर्मपाल, अंशिका कुशवाहा, छाया देवी, अखिलेश शुक्ला, रतनजीत, कृष्णगोपाल, डॉ. रंजीत सिंह, खुशनूद, श्यामसुंदर, विष्णु कुमार, दिनेश, शैलेष, जगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।